सोलन में चोरों के हौंसलें दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। चोर चोरी का कोई भी मौका हाथ से नहीं छोड़ रहे हैं। वही पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकामयाब हो रही है। ताजा मामला सोलन के राजगढ़ रोड का है। जहां चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसपी कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली है पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि जिस घर में चोरी हुई है, वहां पर आने वाले समय में एक शादी होनी है जिसके चलते शादी के लिए सामान खरीद कर घर में ही रखा गया था। उन्होंने बताया कि चोरी के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। घर से नकदी व जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई गई है। लेकिन यह चोरी की है इसका अभी तक सही आंकलन नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Leave a Reply