एमबीएम न्यूज़/शिमला
चीन की एक कम्पनी एफबीडीसी तथा ब्यूरो ग्रुप कम्पनी लिमिटेड ने आज यहां शिमला शहर के लिए वैकल्पिक स्मार्ट परिवहन व्यवस्था प्रदान करने के संबंध में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष प्रस्तुति दी।
कम्पनी ने शहर के लिए मोनो रेल, रोपवे, लिफ्ट तथा स्वचालित सीढ़ी जैसी स्मार्ट परिवहन सुविधा प्रदान करने के संबंध में चर्चा की।
शिक्षा मंत्री सुरेश भादद्धाज, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर, प्रधान सचिव परिवहन जे.सी. शर्मा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडु, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, चीन की कम्पनी के प्रतिनिधि तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Leave a Reply