एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
दूरदर्शन महानिदेशालय अपनी स्थलीय प्रसारण सेवाओं का युक्तिकरण करने जा रहा है। इसके चलते कुल्लू जिला के बिजली महादेव, दियार व बंजार तथा लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर, बारिंग व सुमनम में स्थापित दूरदर्शन के कम शक्ति वाले टावरों को 16 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा।
दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र मंडी के सहायक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि इन टावरों के बंद होने के बावजूद दूरदर्शन के चैनल डीटीएच प्लेटफार्म के डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध रहेंगे।
Leave a Reply