अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन पुलिस ने चार लोगों को पाइप चोरी करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। एसपी शिव कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले सड़क किनारे बिछाई जा रहे पाइपों में से 100 पाइपें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा कर ले जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना की रात व मौका के आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी फोटोज लिए थे, जिसमें पुलिस को उस ट्रक का नंबर मिला था। जिसमें वह पाइप लोड करके ले जाए जा रहे थे।
इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक के चालक से पूछताछ की। इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को भी हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि 3 लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की गई पाइपों को चंडीगढ़ और पंचकूला में बेचा गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद पंचकूला और चंडीगढ़ के कबाड़ियों को भी हिरासत में लिया है जिन्होंने पाइपें खरीदी थी। एसपी शिव कुमार ने बताया है कि पुलिस जांच में जुटी है। इसमें कई और खुलासे भी हो सकते हैं और चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है।
Leave a Reply