हमीरपुर में छेडख़ानी के आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश…..

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
गत दो दिन पूर्व नादौन के किटपल क्षेत्र की एक महिला द्वारा एक अधेड़ पर घर में घुस कर उसके साथ छेडख़ानी किए जाने बारे दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरेापी को नादौन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पर एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की जा रही है। गौर हो कि नादौन के साथ लगती पंचायत की एक महिला ने अधेड़ व्यक्ति पर छेडख़ानी करने का आरोप लगाया है।

   मिली जानकारी के अनुसार महिला ने नादौन थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह घर पर अकेली थी तो गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। महिला के शोर मचाने पर अधेड़ व्यक्ति वहां से भागने पर कामयाब हो गया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए। उन्होंने नादौन थाना को सूचित करके इस सारे मामले की जानकारी दी। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर कर छानबीन शुरू कर दी है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *