एमबीएम न्यूज़/पांवटा साहिब
हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर स्थित बहराल बेरियर के पास बीते सोमवार की रात पुलिस की टीम ने एक कार से 48 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने यहां एक कार से हरियाणा सेल की शराब बरामद की है, जो चोरी छिपे गाड़ी मे भरकर हिमाचल लाई जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिस की टीम ने हरियाणा के यमुनानगर की ओर से पांवटा आ रही एक सेंट्रो ( HR 70 9779) को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 2 व्यक्ति सवार थे। चालक की पहचान नितिन पुत्र अश्वनी निवासी जोड़ीपुरा मोहल्ला यमुनानगर, हरियाणा व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित पुत्र अनिल निवासी जोड़ीपुरा मोहल्ला यमुनानगर, हरियाणा बताया। वहीं पुलिस द्वारा कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 48 बोतलें अंग्रेजी शराब ‘सेल इन हरियाणा ओनली’ बरामद हुई। उसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को शराब सहित हिरासत में ले लिया गया।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पांवटा साहिब में 48 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद…..
by
Tags:
Leave a Reply