हिम-आंचल पैंशनर्स संघ की बैठक हमीरपुर में संपन्न, विभिन्न मुद्दो पर हुई गहन चर्चा

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
  हिम-आंचल पैंशनर्स संघ जिला इकाई की बैठक जिला प्रधान केसी गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन प्रदेश महासचिव योगराज शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में 45 से ज्यादा पदाधिकारियों व पैंंशनरों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की दिनांक 25 अक्तूबर को घणाहटी शिमला मेंं आयोजित बैठक हुई चर्चा बारे सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाप्रधान केसी गौतम द्वारा सदस्यों को बताया कि प्रदेेश स्तरीय बैठक मेें नई रसीद बुकें छपवाने तथा पैंशनरों के चिकित्सा बिलोंं के साथ दवाईयों के रैपर जमा करवाने के मुद्दों को जोरशोर से उठाया गया। जिसके परिणामस्वरूप नई रसीद बुकें छप रही है और रैपर का मामला भी सरकार को भेज दिया गया है।
   बैठक में करुणाधार पर नौकरी के लंबित मामलों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। पैंशनरों की लंबित मांगों के बारे में प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई मेंं पैंशनर्स मुख्यमंत्री से ऊना प्रवास के दौरान अम्ब में मिलकर चर्चा की गई। जिलाप्रधान केसी गौतम द्वारा अगामी 17 दिसंबर को पैंशनर्स दिवस ऊना जिला मुख्यालय मेंं आयोजित किए जाने वारे भी सदस्यों को जानकारी दी। इस मौके पर संघ संस्थापक बीडी शर्मा द्वारा संघ के प्रचार-प्रसार हेतु जिला प्रधान केसी गौतम के सौजन्य से वर्ष -2019 का कैलेंडर का विमोचन किया गया।
    बैठक में जिला कोषाध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा, संरक्षक राज रानी, निशा कुमारी, माया देवी, प्रवक्ता उत्तम चंद शर्मा, उपप्रधान  दीपचंद शर्मा, संगठन सचिव प्रेम चंद शर्मा, हमीरपुर खंड कोषाध्यक्ष नानक शर्मा, संगठन सचिव जोगिंद्र पुंडीर, के.के शर्मा, रमेश शर्मा, खंड़ महासचिव धर्मदास चौधरी, धर्मसिंह नूघाल, टौणीदेवी कार्यकारी प्रधान जगदीश शर्मा, महासचिव देश राज शर्मा, धर्मसिंह चौहान सहित अन्य पैंशनर्स उपस्थित रहे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *