आगामी 16 नवम्बर को बालासुंदरी गौशाला में धूमधाम से आयोजित होगा गोपाष्टमी का पर्व

एमबीएम न्यूज़/नाहन
सहायक आयुक्त सिरमौर एसएस राठौर ने आज यहां पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आगामी 16 नवम्बर को बालासुंदरी गौशाला नाहन गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते एसएस राठौर

उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी के दिन 16 नवम्बर को प्रातः 9ः30 बजे गौ पूजन के उपरान्त हवन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन दोपहर 12 बजे से भण्डारा का आयोजन भी होगा। उन्होंने दानी सज्जनों का आहवान किया कि वह गुड, चना, पशुचारा इत्यादि का दान कर पुण्यः अर्जित कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस दिन कोई भी व्यक्ति गौशाला की गाय को गोद ले सकता है।
इससे पहले सहायक निदेशक पशुपालन विभाग तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण समिति की सचिव डॉ. नीरू शबनम ने बैठक में आए सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और गौवंश सवंर्धन के लिए उठाए जा रहे प्रभावी पग बारे विस्तार से जानकारी दी। बैठक में गैर सरकारी सदस्य संजीव शर्मा, सुनील गौड, राजेन्द्र बंसल, डॉ. श्रीकांत गौड, सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *