एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
नेताजी सुभाषचंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (ओएसए) की आयोजित आम सभा में एडवोकेट शिवराज पटियाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया एसोसिएशन के संरक्षक प्रार्चाय डा. हरदेव सिंह जम्बाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई सेवानिवृत्त प्राचार्य पीसी पटियाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रो. संजीव ठाकुर, विजय बहल, एडवोकेट सुशील शर्मा, मुश्ताक मोहम्मद और संजीव शर्मा को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रो. सौरभ सूद को महासचिव (संस्थान) और प्रो. अमरजीत अत्री को महासचिव (वित्त व प्रशासन) चुना गया।
पंकज भारतीय सहसचिव, सरोज कंवर सहसचिव (प्रशासन), जसबीर कुमार (प्रैस) के रूप में चुने गए। कोषाध्यक्ष सुरेश पटियाल व लेखाकार राजीव शर्मा बने। मनोज शर्मा, मनोज परिहार, मनोज कुमार, प्रो. कल्पना चड्ढ़ा, प्रो. प्रवीण शर्मा, प्रो. मुकुल, प्रो. मोनिका पुरी, प्रो. ऋचा कंवर, प्रो. अशवनी पुरी, संदेश राणा व विपिन को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। सेवानिवृत्त कर्नल ए डी शर्मा को मुख्य सलाहकार, प्रो. जे एस चौहान, सुदर्शन शर्मा व कोच भूपिंद्र सिंह को सलाहकार का दायित्व सौंपा गया। प्राचार्य डा. जंबाल ने नव गठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओएसए से और अधिक पुराने छात्रों को जोड़ा जाए और ओएसए महाविद्यालय की विकासात्मक गतिविधयों में बढ़ चढ़कर भाग ले।
Leave a Reply