एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
शुक्रवार को नादौन बस अड्डा पर हुड़दंग मचा रहे साधू का वेश धारण किए हुए शराबी की लोगों व डयूटी पर तैनात गृह रक्षकों ने जम कर धुनाई की। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोपहर के समय शराब के नशे में धुत्त आरोपी व्यक्ति ने बस अड्डा के बाहर बीच सड़क में खड़े होकर आने जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास किया।
शुक्रवार को भाई दूज के कारण वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण वहां जाम लग गया। जब डयूटी पर तैनात गृहरक्षकों ने आरोपी को ऐसा करने से रोका तो उसने गृहरक्षकों को ही भद्दी गालियां देना आरंभ कर दिया और वह मारपीट पर उतारू हो गया। काफी देर समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना तो आसपास खड़े लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Leave a Reply