दशमेश रोटी बैंक 10 नवंबर को बांटेगा जरूरतमंद लोगों को राशन, DSP बबीता राणा बनेगी कार्य का हिस्सा

एमबीएम न्यूज़ /नाहन

  गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी की कृपा से शुरू किए गए दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा दशमेश रोटी बैंक के तहत 10 नवंबर को सुबह 10 बजे जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जाएगा। दशमेश रोटी बैंक की आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के प्रधान स्वेच्छा से सेवानिवृत शिक्षक सरबजीत सिंह ने उक्त जानकारी दी। सरबजीत सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक 10 नवंबर को जरूरतमंद लोगों को ऐतिहासिक भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर बड़ा चौक में राशन वितरण करेगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से डीएसपी हेडक्वाटर्र बबीता राणा शिरकत करेंगी।

   उन्होंने बताया कि सोसायटी पिछले करीब 8 माह से लगातार सामाज सेवा में कार्य करते हुए प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों को राशन बांट रही है। सोसायटी से जिला मुख्यालय नाहन समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी जुड़े है। सोसायटी से अभी तक करीब 550 परिवार जुड़े चुके है। जिन्हें सोसायटी क्रमश: महीने भर का राशन देती है। सोसायटी के सदस्य सर्वे कर दिव्यांग, विधवा महिलाओं, बुजुर्ग दंपत्तियों के परिवारों को रोटी बैंक से जोड़ रहे है।

    ताकि ऐसे जरूतमंद लोगों को दो समय का भोजन आसानी से उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर बैठक में सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, महासचिव दलीप सिंह, रणधीर सिंह, गुनीत कौर, सतिंद्र कौर, अरविंद्र सिंह, पप्पु सिंह, मंगल सिंह, परम सिंह, राहुल सिंह, गुरबचन सिंह निक्का, गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *