एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पुलिस चौकी गलोड़ के तहत गलोड़ बाजार में शरारती तत्वों द्वारा लगभग 50 दुकानों के बाहर लगे बिजली के बल्ब खोल व तोड़ दिए तथा दीपावली के उपलक्ष में दुकानों के आगे सजी लाईटों को भी नुकसान पहुंचाया गया। सुबह जब दुकानदारों को अपनी दुकानों को आना शुरू हुआ तो वे भौचक्के रह गए कि उनके बिजली की टयूबलाईटे व बल्व गायब थे। जैसे-जैसे दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे लगे बल्वों को देखनें लगे तो अधिकतर दुकानों में लगे बल्ब गायब पाए गए। स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी गलोड को दी।
पुलिस चौकी गलोड प्रभारी विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस द्वारा बाजार में बैंक में लगे सीसीटीबी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला। प्रभारी विक्रम जीत सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में हैं और पुलिस छानबीन कर रही है शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय दुकानदारों में नरेश कुमार, रमेश्, अनुज, केके शर्मा, राज कुमार, राकेश कुमार,आर्दश, काका आदि ने इस घटना पर चिंता प्रकट करते हुए शीघ्र शरारती तत्वों को पकडने की अपील की है।
Leave a Reply