एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
ऑटो चालक कमल कुमार ने मोबाइल लौटाकर ईमानदारी दिखाई है। ऑटो नंबर (एचपी 61-0237) के चालक कमल कुमार ने रांगड़ी के राकेश शर्मा को उनका मोबाइल लौटाया। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मोती राम ने बताया कि राकेश शर्मा का मोबाइल चालक कमल के ऑटो में रह गया।
कमल ने इसे यूनियन के कार्यालय में जमा करवा दिया। मोबाइल के मालिक से संपर्क होने पर इसे राकेश शर्मा को लौटा दिया है। उन्होंने ऑटो चालक को 14 हजार का फोन लौटकर ईमानदारी दिखाने पर बधाई दी। प्रधान से सभी आटो चालकों से आग्रह किया कि वे सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी बेहतरीन सेवाएं दे।
Leave a Reply