बिलासपुर में क्रीमी-डे पर एक लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल….

सुभाष कुमार गौतम/ घुमारवीं   
बिलासपुर जिला में क्रीमी-डे पर लगभग एक लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। यह खुराक 0-14 साल के बच्चों को दी जाएगी। यह जानकारी बिलासपुर के स्वास्थ्य अधिकारी प्रबिंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि क्रीमी-डे पर सरकारी स्कूलो, आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों को यह दवाई नि:शुल्क दी जाती है। जो बच्चे पहले राउंड में छूट जाएंगे उनको 15 नबंबर तक कवर किया जाएगा। क्रीमी की दवाई को खिलाने से बच्चों के पेट में पनप रहे कीडे खत्म हो जाते है। अन्य बीमारियां का फैलना भी बंद हो जाता है।

demo pic

    उन्होने बताया कि 1-2 साल के 25 हजार बच्चों को पहले विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। बाद में पांच मिनट बाद एल्बेंडाजोल की आधी खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल हमेशा पानी के साथ चबाकर ही खानी चाहिए। विटामिन की खुराक बच्चों को अंधेपन व एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाती है। इस बार सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हमने अक्सर पाया है कि शहरों व ग्रामीण इलाकों के बच्चे सफाई का ध्यान नहीं रखते, हाथ कम साफ करते है, इसलिए पेट मे कीटाणु चले जाते है और इंफेक्शन हो जाता है। इस तरह के मामले अधिक देखने में आए है। इसलिए आशा वर्कर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को बच्चों को जागरूक करने को कहा गया है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *