रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ा कुल्लू, वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी हरी झंडी….

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
  देश के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला मुख्यालय कुल्लू में रन फॉर यूनिटी के लिए 100 से अधिक युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी के लिए लगाई गई दौड़ को वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दी। जिला मुख्यालय कुल्लू के रथ मैदान से लेकर टिकरा बावड़ी तक आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में वरिष्ठ नागरिक वर्ग में 60 वर्षीय हेम सिंह स्थान पर रहा। जबकि 15 से 59 वर्ष के वर्ग में पवन ने पहला स्थान, व्यास देव दूसरा स्थान और मनमोहन तीसरे स्थान पर रहे। 
   उधर वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कई रास्तों को इकट्ठा करके राष्ट्र की स्थापना की थी। जिसके चलते उनके जन्मदिन को एकता के लिए समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनावरण करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले चीन में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा हुआ करती थी, लेकिन अब भारत की सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा सबसे ऊंचे दर्जे पर होगी।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *