एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
नागचला-मनाली फोरलेन नेशनल हाईवे से प्रभावित लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को बचत भवन में प्रभावित लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, नेशनल हाईवे अथाॅरिटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर फोरलेन प्रभावितों को आश्वस्त करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के सभी मुद्दों व समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। इनके समाधान की दिशा में विभिन्न स्तरों पर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश स्तर पर उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है जो राज्य व जिला स्तर पर नीतिगत मामलों पर गंभीरता से विचार करके प्रभावितों को राहत प्रदान करेगी। बैठक के दौरान फोरलेन प्रभावित लोगों से संबंधित करीब डेढ़ दर्जन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वन मंत्री ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फोरलेन प्रभावितों से जुड़े स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तर पर हल करें।
उन्होंने कहा कि फोरलेन हाईवे निर्माण कार्यों के दौरान स्थानीय लोगों की संपत्ति का भी विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। अगर किन्हीं कारणों से उनकी निजी संपत्ति को नुक्सान पहुंचता है तो उसकी भरपाई के लिए त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त यूनुस ने वन मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, अन्य अधिकारियों और फोरलेन प्रभावितों का स्वागत किया और जिला स्तर के विभिन्न मामलों के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
Leave a Reply