एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
देश के माहन सपूत, महान नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल जिस सम्मान के पात्र थे। वह सम्मान आज उन्हें मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने टोणीदेवी में मण्डल भाजपा द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रो धूमल ने कहा कि सारा देश आज सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस मना रहा है। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के जन्मदिवस पर देश भर में रन फॉर यूनिटी देश की एकता के लिए दोडऩे का कार्यक्रम आयोजित होता है। इस बार का कार्यक्रम महत्वपूर्ण है।
सबको स्मरण होगा कि सात वर्ष पहले हम सबने गांव -गांव जाकर सबसे थोड़ा-थोड़ा लोहा, जिसका इस्तेमाल खेत खलिहानों में हुआ था। किसानों व ग्रामीणों से एकत्रित किया था। हर गांव की मिट्टी इकठी की थी। कई स्थलों से पवित्र जल इकठ्ठा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। यह सारा सामान इकठ्ठा कर के गुजरात भेजा था। तब कहा गया था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का भव्य स्मारक हम बनाएंगे। आज पटेल जी के जन्मदिन पर बहुत बड़ी श्रद्धांजली उनको दी जा रही है। जो वायदा नरेंद्र भाई मोदी ने देश की जनता के साथ उस समय किया था वह आज पूरा हो रहा है।
Leave a Reply