एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
एथलेटिक्स संघ कुल्लू की एक बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज की अध्यक्षता में की गई। जिसमें 16वीं राष्ट्रीय जिला एथलेटिक्स मीट में कुल्लू द्वारा पहली बार भाग लेने को लेकर चर्चा की गई। संघ के उपाध्यक्ष युवराज वह सोशल मीडिया प्रभारी हेतराम ने बताया कि पहली बार कुल्लू जिला के एथलीट्स को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है, जो कि हमारे जिले के एथलीट्स के लिए हर्ष का विषय है। जिसमें अंडर 14 वर्ग में 100, 600 मीटर, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट लड़के, लड़कियां दोनों के लिए व अंडर 16 वर्ग में 13 लड़के व लड़कियों के लिए ट्रायल्स होंगे।
यह प्रतियोगिता 29 से 3 दिसम्बर को तिरूपति आन्ध्र प्रदेश मे होने जा रही है, जिसमें पूरे देशभर से एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से क्वालिफाइड जिले भाग लेंगे। एथलेटिक्स संघ की बैठक में खिलाडियों की सिलेक्शन के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जिसमे नरेन्दर, युवराज, खिमी राम, निशान्त व देवेन्दर सिलेक्शन कमेटी में रहेंगे। 3 नवम्बर को पुलिस मैदान बाशिंग में सुबह 9 बजे खिलाडियों का ट्रायल होगा। जो भी खिलाडी अपना ट्रायल देना चाहते है वह 20 रुपए शुल्क जमा करवा अपना ट्रायल दे सकते है। पिछले जिला व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हुए खिलाडियों की डायरेक्ट सिलेक्शन की जाएगी।
Leave a Reply