वी कुमार/मंडी
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियों के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि भाजपा के विधायक आए दिन अपनी अनाप शनाप बयानबाजी के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। कांग्रेस ने भाजपा विधायकों की जनता और कर्मचारियों के साथ की गई भेदभाव वाली बातों और बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा विधायकों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी वाणी से तो ऐसा लगता है कि वे देव भूमि हिमाचल को यूपी बिहार बनाने पर तुले हुए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भाजपा विधायकों को अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह दी है।
दीपक शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कमेटी की बैठक में नवंबर महिने में होने वाले संसदीय सम्मेलन के बारे में भी सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। इसके साथ ही बूथ लेवल पर कांग्रेस पार्टि को और ज्यादा मजबूत करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टि आने वाले दिनों में लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रदेश में लोक जन संपर्क कार्यक्रम चालाएगी और लोकसभा चुनावों में भाजपा को चारों खाने चित करने का प्रयास करेगी।
Leave a Reply