एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
विद्युत उप-मण्ड़ल कटरांई ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को फरमान जारी किए हैं कि वे अपना बकाया बिजली का बिल जमा करवा दें, अन्यथा उनके बिजली कनैक्शन काटे दिए जाएंगे। विद्युत उप मंडल कटराईं के सहायक अभियंता ई. सुनील दत्त शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र के सभी उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान समय रहते विद्युत उप-मण्ड़ल के पतलीकुहल कार्यालय में अथवा आनलाईन पेमैट के माध्यम से (नयी युजर आईडी) करवा लें। अन्यथा उनकी विद्युत सप्लाई काट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उपमण्ल के अधीन आने वाले पतलीकुहल, कटरांई, जटेहड़ विहाल, रायसन, बैंची, शिरड़, छाटनसेरी, डोभी, फोजल, नेरी, डोहलुनाला, बड़ाग्राम,15मील,18मील, पनग्रां, बरान व हलान-2 इत्यादि क्षेत्रों के 800 से अधिक उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बकाया बिल का भुगतान नही किया है। अब इन उपभोक्ताओं की बिजली काटने के आदेश कार्यालय से जारी कर दिए गए है। उन्होंने सख्ती से आदेश जारी किए हैं कि उपरोक्त उपभोक्ता दीवाली से पहले अपने अपने वकाया बिल को जमा कर दें अन्यथा उनके बिजली कनैक्शन काट दिए जाएंगे।
Leave a Reply