एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
सोमवार को विजय अग्रिहोत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष का पदभार विधिवत तौर पर संभाल लिया है। पदभार संभालते ही उन्होंने नादौन की जनता व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, कैबीनेट मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निगम की बेहतरी के लिए वह पूरी लगन व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
अग्रिहोत्री ने कहा कि नादौन विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए भी वह पूरी तरह से समर्पित हैं। इस अवसर पर विभाग की ओर से एमडी डॉ. संदीप भटनागर, ईडी डॉ. अश्वनी शर्मा, डीएम अनिल सेन, नवीन कुमार, पंकज कुमार, अशोक चौहान, जी एस संग्रोली सहित नादौन से बीडीसी चेयरमैन विनोद पठानिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष मंजीत ठाकुर, महामंत्री पवन शर्मा, जिला परिषद बिहारी लाल, सुरेन्द्र छिंदा, राजेश, विपन कुमार, कमल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply