एमबीएम न्यूज़/ऊना
उपमंडल के चड़ोली में आगजनी की घटना में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। घटना में करीब दो लाख रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की टीम ने ऊना से चड़ोली पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग सब जलकर राख हो चुका था। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण पशुशाला में आग लगी। जानकारी के मुताबिक चड़ोली निवासी सोहन लाल की पशु शाला में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन आग ने जल्द ही रौद्र रूप धारण करते हुए पशुशाला को अपनी चपेट में ले लिया।
इसी बीच ऊना स्थित फायर स्टेशन को भी आगजनी की सूचना दी गई। जिसके बाद फायर स्टेशन से एक टीम को मौके पर भेजा गया। लेकिन दमकल विभाग के मौके पर पहुंचन से पूर्व आग पशु शाला को पूरी तरह अपनी आगोश में ले चुकी थी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाकर आस-पास के भवनों को सुरक्षित किया। एसएचओ बंगाणा पीसी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। घटना में करीब दो लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान है।
Leave a Reply