जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
रिकांगपिओ में दो दिन तक चलने वाले लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर अविन्द्र शर्मा ने विधिवत रूप से रिबन काट कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. मेजर अविन्द्र शर्मा को लॉन टेनिस एसोसिएशान के अध्यक्ष डॉ. सूरस बोरस ने किन्नौरी टोपी, खातक व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।
इस दौरान लॉन टेनिस एसोसिएशन के महासचिव चन्द्र शेखर, उपाध्यक्ष मोहिंद्र नेगी, हांगरंग वैली संघर्ष समिति के अध्यक्ष शान्त कुमार नेगी, पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राज कुमार नेगी, महासचिव सुरेन्द्र चौहान, सदस्य अनिल नेगी, पीएल नेगी, उद्वय नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
27 व 28 अक्तूबर को रिकांगपिओ स्थित सेंथेटिक ग्राऊड में आयोजित किए जा रहे लॉन टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए कई खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 12 सिंगल तथा 6 डबल प्रतिभागी भाग ले रहे है। जबकि अंडर -19 वर्ग में दस सिंगल तथा 15 डबल प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस दौरान गर्ल्स वर्ग में भी दो प्रतिभागियों भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का समापन 28 अक्तूबर को डीसी किन्नौर गोपाल चन्द्र द्वारा किया जाएगा।
27 व 28 अक्तूबर को रिकांगपिओ स्थित सेंथेटिक ग्राऊड में आयोजित किए जा रहे लॉन टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए कई खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 12 सिंगल तथा 6 डबल प्रतिभागी भाग ले रहे है। जबकि अंडर -19 वर्ग में दस सिंगल तथा 15 डबल प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस दौरान गर्ल्स वर्ग में भी दो प्रतिभागियों भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का समापन 28 अक्तूबर को डीसी किन्नौर गोपाल चन्द्र द्वारा किया जाएगा।
Leave a Reply