एमबीएम न्यूज़/ऊना
अप्पर अरनियाला में करंट की चपेट में आने से दो दुधारू भैंसो की मौत हो गई। हादसा बिजली विभाग की खेतों में गिरी तारों से करंट लगने से हुआ है। पीडि़त परिवार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भैंसो की मौत का जिम्मेवार ठहराया। पीडि़त परिवार का कहना है कि कई बार विभाग को खेतों में गिरी तारों के बारे अवगत करवाया, लेकिन विभाग ने अनदेखी की। नतीजा यह हुआ है कि दो भैंसो को अपनी जान गवानी पड़ी। दोनों भैंसो की कीमत करीब डेढ़ से दो लाख के बीच की है। विभाग की लापरवाही से पीडि़त परिवार सहित गांव में काफी रोष है।
जानकारी के मुताबिक सतनाम सिंह अप्पर अरनियाला की दो भैंसे शुक्रवार सुबह साथ लगते खेतों में घास खा रही थी। इन्हीं खेतों में बिजली की तारे गिरी हुई थी। घास चुगते हुए भैंसे करंट की चपेट में आ गई, जिससे दोनों भैंसो की मौत हो गई। काफी देर वापिस भैंसे न आई, तो सतनाम ने देखा कि करंट की चपेट में आने से भैंसों की मौत हो गई। मौत की खबर पाते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और बिजली विभाग के प्रति रोष जताया। सतनाम सिंह ने बताया कि विभाग को कई बार तारों के बारे बताया, लेकिन कोई ध्यान न दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग उठाई है।