अलख संस्था स्कूली विद्यार्थियों को बताएगी पत्र लिखने का महत्व…..

एमबीएम न्यूज़/नाहन 
   स्वच्छता, संस्कृति व पर्यावरण के लिए कार्यरत अलख संस्था स्कूली विद्यार्थियों के लिए आओ पत्र लिखे स्पर्धा आयोजित करेगी। यह स्पर्धा शुक्रवार को रावमापा बनकला स्कूल में आयोजित होगी। संस्था के प्रधान राजकुमार शर्मा एवं महासचिव प्रभात कुमार ने बताया कि इस स्पर्धा का मकसद नई पीढी को विलुप्त हो रही चीजों से अवगत करवाना है। पहले लोग एक दूसरे को पत्र के माध्यम से संदेश भेजते थे। उस पत्र में अपनेपन, भावनाओं व संवेदनाओं का समावेश होता था। पत्र की जगह अब व्हाटसअप संदेशों, मैसेज और ई-मेल ने ली है। लेकिन इन सब चीजों में भावनाएं नहीं है।
    भाषा ने भी गलत रूप धारण कर लिया है। जबकि पत्र में भाषा का भी विशेष ध्यान रखा जाता था। एक-एक शब्द का चयन काफी सोच विचार कर किया जाता था। पत्र की अहमियत शायर असर लखनवी के इस शेर, आप का ख़त नहीं मिला मुझ को, दौलत-ए-दो-जहां मिली मुझ को, से समझी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आओ पत्र लिखे, स्पर्धा का मकसद ही विद्यार्थियों में अपनेपन, भावानाओं, संवेदनाओं व सही भाषा का समावेश करवाना है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यह स्पर्धा तीन वर्गो में आयोजित की जाएगी। जो कि छठी से आठवीं कक्षा, नौंवी से दसवीं कक्षा तथा 11वीं से 12वीं कक्षा के लिए होगी। विजेता व उपविजेताओं का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *