एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
हीरानगर में चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण पर 25 लाख की राशि व्यय की जाएगी, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। यह जानकारी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बुधवार को हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णानगर में सात लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र आठ सामुदायिक केंद्र निर्मित किए गए हैं ताकि लोगों को समारोह आयोजित करने की सुविधा मिल सके। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को सड़क सुविधा के साथ जोड़ा गया है। अब 250 से ऊपर की आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए स्वेच्छा से निजी भूमि दान करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए ताकि सभी को आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में इसी साल से मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं भी आरंभ हुई हैं। मेडिकल कॉलेज के खुलने से अब चिकित्सकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में डायलेसिस की सुविधा भी शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए चिकित्सकों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है।
इसके साथ सुशासन के लिए भी कई कारगर कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कृष्णानगर में कश्मीर कालोनी की सड़क को भी पक्का करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पेयजल समस्याओं के निदान के लिए भी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मंडल महामंत्री हरीश शर्मा, राजेश गौतम, नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप बजाज, वार्ड नंबर एक पार्षद अनिल चौधरी, मनोनीत पार्षद शकुंतला देवी, शहरी इकाई अध्यक्ष संदीप भारद्वाज, बूथ अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply