अमरप्रीत सिंह/सोलन
नशे के काले कारोबार पर नकेल कसते हुए धर्मपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार धर्मपुर थाना में पुलिस को सूचना मिली की राडियाना काकड़हट्टी मार्ग पर कुछ लोग चरस की खरीद फरोख्त कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस एक व्यक्ति के बैग से 607 ग्राम चरस बरामद की।
वही चरस खरीदने आए व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जाडला निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। एसपी मधुसूदन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरमपुर ठाणे की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तारकिया है। चरस खरीदने वाले व्यक्तियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Leave a Reply