अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
कोल डैम बॉय के नाम से मशहूर जीतू संख्यान का दिवाली पर फॉर लेन पर गीत आने वाला है। इस गीत में भी जीतू संख्यान ने फॉर लेंन की वजह से उजड़ने का दर्द ब्यान किया है। गौरतलब है कि कोल डैम के समय जीतू संख्यान की कोल डैम एल्बम आई थी। जिसमे जीतू संख्यान ने कोल डैम की वजह से उजड़ने का दर्द ब्यान किया था, जिसे लोगो ने खूब सरहाया था। इसके बाद जीतू संख्यान ने युवा पीढ़ी के लिए कई गाने और एल्बम निकाले। जिसके बाद अब एक बार फिर से जीतू संख्यान अपनी नई एल्बम फॉर लेन निकालने जा रहे है। “फॉर लेना रा काम लगया ओ लोको हिली गई दुनिया सारी” नामक गीत में जीतू संख्यांन ने भाखड़ा डैम, कोल डैम इत्यादि का जिक्र करते हुए उस समय के दर्द को बयां करते हुए अब फॉर लेन की वजह से आँखों के सामने घर टूटने और बगीचो के उजड़ने का दर्द बयां किया है।
इस गीत में जीतू संख्यान ने फॉर लेंन की वजह से हर उस दुःख को व्यक्त किया है। जो लोगो को उजड़ते वक्त महसूस हुआ है। जीतू संख्यान ने बताया कि इस गीत की रिकॉर्डिंग भैरवी स्टूडियो हमीरपुर में पूरी हो चुकी है। इस गीत में परमजीत पम्मी ने म्यूजिक दिया है।
गीत को जीतू संख्यान ने खुद लिखा और गाया है। जीतू संख्यान ने बताया कि इस गीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है। अब वीडियो की शूटिंग चली हुई है, जो जल्द पूरी हो जाएगी। इसके बाद दिवाली पर्व पर इस गीत को लांच किया जाएगा। जिसके बाद यू-ट्यूब पर लोग इस गीत को देख व सुन सकेंगे। जीतू संख्यान ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह लोगो ने कोल डैम गीत को सरहाया था। उसी तरह इस गीत को भी लोग अपना प्यार देंगे।
Leave a Reply