एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
हमीर हॉकी कप के समापन पर हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डा. एसपी बंसल ने कहा कि युवा तब पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान लगा पाते हैं जब वो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। इससे युवाओं मेें जीवन में आगे बढऩे के लिए सकारात्मकता आती है। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में यही युवा प्रदेश और देश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
इससे पहले मुख्यातिथि का प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचने पर खिलाडिय़ों और युवाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रतियोगिता के आयोजकों विनोद कुमार, मुन्ना वर्मा, नीरज शर्मा, राजकुमार, राजीव शर्मा, शम्मी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता मेें मंडी, कांगड़ा, सुजानपुर सीनियर, सुजानपुर जूनियर, आर्मी क्लब हमीरपुर और हमीरपुर महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। आर्मी क्लब हमीरपुर ने हमीरपुर महाविद्यालय की टीम को पेनेल्टी सूट आउट में 2-0 से हराकर हमीर हॉकी कप अपने नाम किया।
मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को नकद राशि एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. कुलभूषण चंदेल, सुनील शर्मा, कुशल शर्मा, प्रदीप ठाकुर, नरेश राणा, प्रियांश, काका आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply