एमबीएम न्यूज़/ऊना
जिला के एक गांव की युवती ने अपने ही गांव के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप जड़ते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी है। पीडि़ता ने आरोप जड़ा है कि आरोपी ने करीब एक साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था, जबकि सोमवार को फिर से आरोपी ने उसके घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को परिजनों के साथ थाना पहुंची पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत सौंपी की उसकी के गांव के रविंद्र कुमार ने करीब एक साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था, जबकि सोमवार को आरोपी फिर से उसके घर आ धमका और उसके साथ छेड़छाड़ की। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
Leave a Reply