सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के घर पर विजयपुर में रविवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जगत प्रकाश नड्डा के पिता जी ने किया। गौरतलब है कि नड्डा जी के घर पर इस तरह का शिवर नड्डा के घर पर हर साल उनकी स्वर्गीय माता कृष्णा नड्डा की याद में लगाया जाता है।
इस शिवर में दिल्ली मोहाली पीजीआई के डॉक्टरों ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच की। लोगो का हजूम उमड़ पडा। जिसमें 843 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। इतना ही नहीं इस शिवर में डॉक्टरों द्वारा पीजीआई को रैफर किए गए लोगों के लिए नड्डा के पिता ने सहायता का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर डॉ सतीश शर्मा राजेश ज्योतिका रोबिन मनोज एमडी शिष्टा आदि डाकटर मौजूद थे।
Leave a Reply