अभिषेक मिश्रा / बिलासपुर
अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के तत्वाधान में लुहणू वाटर स्पोटर्स कॉम्पेलक्स के अंतर्गत गोबिंद सागर झील में युवाओं के लिए नि:शुल्क तैराकी के गुर सिखाए जा रहे हैं। कॉम्पलेक्स की प्रशिक्षक जमना ठाकुर, महेंद्र कुमार, एचपीकेसीए के राज्य सह-सचिव व बिलासपुर कायकिंग एंड क्नोइंग एसोसिएशन के महासचिव ईशान अख्तर के मार्गदर्शन में युवा झील में तैराकी के गुर सीख रहे हैं।
प्रशिक्षक जमना ठाकुर ने बताया कि सरकारी व निजी स्कूलों व संस्थानों के इच्छुक विद्यार्थी नि:शुल्क तैराकी सीखने के लिए लुहणू वाटर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में संस्थान के सौजन्य से 14 दिन का आवासीय कैंप भी लगाया जाएगा, जिसमें कायक, कैनो, वाटर सर्फिग, राफटिंग सहित अन्य उपकरणों को चलाने के लिए गुर सिखाएं जाएंगे।
वाटर स्पोटर्स राष्ट्रीय खिलाड़ी ईशान अख्तर ने गोबिंद सागर झील में स्पोटर्स गतिविधियां शुरू करवाने के लिए प्रभारी राकेश वालिया व पर्वतारोहण संस्थान मनाली के डायरेक्टर अश्वनी कुमार का आभार व्यक्त किया है।