एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्दरनगर में आयोजित बॉक्सिंग स्पर्धा में अपना कमाल दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया व विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतिस्पर्धा 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2018 तक आयोजित हुई। जिसमें विद्यालय के 11वीं कक्षा के परीक्षित सेन को 19 राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए चयनित किया गया है।
इसके अतिरिक्त 11वीं कक्षा के अमन ने भी बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया व कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय के खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग छात्रों को आगामी प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर प्रशिक्षण दे रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने इन छात्रों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं।
Leave a Reply