एमबीएम न्यूज़ / शिमला
सिरमौर जिले की रहने वाली एक विवाहिता ने महिला पुलिस थाना शिमला में एक युवक के खिलाफ अश्लील छेडखानी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि सिरमौर का ही रहने वाला एक युवक बीते करीब दो सालों से उसे परेशान कर रहा है। पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि आरोपी उसके मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भेजता है। इसके अलावा दिन में कई बार उसका पीछा भी करता है।

जानकारी अनुसार पीड़िता ने जब युवक की इन हरकतों का विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी भी मिली। महिला पुलिस थाना में शिकायत पर युवक के खिलाफ की धाराओं 354, 354ए, 354डी, 341, 451, 511 व 506 के तहत मामला करके इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply