एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
नादौन के साथ लगती बेला पंचायत में एक दंपत्ति ने दो युवकों पर उनका रास्ता रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी देते हुए बेला गांव निवासी मनमोहन सिंह ने बताया कि वह नादौन बाजार में अपनी दुकान बंद करके जब पत्नी सहित बाइक पर घर जा रहा था। रास्ते में सैरीकल्चर कार्यालय के निकट एक वाहन रास्ते में रोक कर इसके पास कुछ युवक खड़े थे। मनमोहन ने बताया कि जब उसने बाइक निकालने के लिए रास्ता देने के लिए कहा तो शमशेर व मक्खन नामक युवक उनके साथ उलझ पड़े।
उसने बताया कि इनमें से एक युवक ने पहले उसे थप्पड़ मारा। जब उसकी पत्नी ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उसे भी युवक ने थप्पड़ मार दिया। मनमोहन ने बताया कि उसकी पत्नी को थप्पड़ मारने के बाद युवक ने उसके पैर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसके पैर पर भी चोट आई है। पुलिस ने पति-पत्नी की शिकायत पर दोनों का मेडिकल करवा दिया है। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply