एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस थाना हरोली के तहत टाहलीवाल में गाड़ी सवार युवक से 6.49 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र केवल कृष्ण निबासी चक रोहता (गढ़शंकर) पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना हरोली के तहत टाहलीवाल में गाड़ी सवार युवक से 6.49 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र केवल कृष्ण निबासी चक रोहता (गढ़शंकर) पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टाहलीवाल के पास नरेश कुमार अपनी बलेरो गाड़ी न (पीबी65टी 3534) में टाहलीवाल से गढ़शंकर की तरफ जा रहा था। पुलिस टीम चौकी प्रभारी मदन लाल, रशपाल सिंह, नीरज कुमार ने जब जांच की तो युवक से हेरोइन बरामद हुई। जिस पर वह कोई जवाब नही दे पाया। उधर, डीएसपी हरोली कुलविन्दर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply