एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ 26 लाख के विकास कार्यों के उद्धघाटन तथा शिलान्यास किए। इसमें पाहलू पंचायत के तहत बैरी में एक करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण किया। जबकि बड़सर से घोड़ी-धवीड़ी वाया गारली बिझड़ महारल सड़क के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस 25 किलोमीटर सड़क के उन्नयन कार्य पर 15.77 करोड़ पाहलू रूपये की राशि व्यय की जाएगी। सड़क पर 17 पुलियों का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर पाहलू में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं हैं, जो किसी भी क्षेत्र के विकास को परिलक्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार सड़कों तथा पुलों के निर्माण पर करोड़ों रूपये व्यय कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जब जब सत्ता मे आई है तब से उसने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बड़सर क्षेत्र में सांसद निधि से पाहलू पंचायत में विकास कार्यों में सबसे अधिक राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर सोलर लाईटस पुली निर्माण व सामुदायिक भवन बैरी के निर्माण हेतू उन्होंने 2 लाख भी स्वीकृत किए गए। इसके साथ ही शुक्र खड्ड से बधाण गांव तक सड़क के निर्माण के लिए भी पीडब्लूडी विभाग को निर्देश दिए। उन्होनें अधिशाषी अभियन्ता व लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह इस सड़क के उन्नयन कार्य को दिवाली से पहले पूरा करें।
उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा पीएमजीएसवाई के तहत सड़के स्वीकृत कीं है। बाई पास हमीरपुर में 35 करोड़ के पुल निर्मित किया गया है। 300 करोड़ में हमीरपुर से घुमारवीं तक सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है। 25 नए नेशनल हाईवे संसदीय क्षेत्र को स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह सड़क तथा अन्य विकास कार्यों के लिए स्वेच्छा से जमीन दें ताकि पंचायत के विकास को गति प्रदान की जा सके। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, पीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, दीपक शर्मा तथा स्थानीय पंचायत प्रधान पाहलू सुषमा नरोता मौजूद रहे।
Leave a Reply