एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
अटल बिहार वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में चल रही अंडर-19 महिला क्रिकेट टी-20 लीग प्रतियोगिता का चौथा मुकाबला गोवा व उतरराखंड की टीम के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच का परिणाम सुपर ओवर में हुआ। जिसमें उतराखंड की टीम विजेता रही और 4 अंक प्राप्त किए। उतराखंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 87 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर झारखंड की टीम ने 19.5 ओवरों में 87 रन बनाएं। उतराखड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कंचन परिहार ने 24 रन, रागबी 15, रूची 13, राधा ने 12 रन बनाए।
झारखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंजली 3, मुनीषा व ममता ने 1-1 विकेट हासिल किया। जबकि 3 खिलाड़ी रन आऊट हुए। झारखंड की टीम से बल्लेबाजी करते हुए अनामिका ने 42 रन और सविता ने 12 रनों का योगदान दिया। उतराखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंजली गोस्वामी ने 3 विकेट, निशा 2, पूजा 1, जबकि 4 खिलाड़ी रन आऊट हुए। जानकारी देते हुए हमीरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि आज शुक्रवार को झारखंड व उतराखंड के मध्य मुकाबला होगा।