हमीरपुर / रजनीश शर्मा
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री व हिमुडा के डायरेक्टर विजयपाल सोहारू का हमीरपुर ज़िला की सीमा उख़ली पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए भोटा, सलौनी, सिमला द ग्रां, हडेटा, गलोड़, पनसाई में काफ़ी संख्या में समर्थक ढोल बाजों के साथ हार लेकर खड़े रहे। उनके घर पनसाई में कार्यकर्ताओं ने कांगड़ी धाम का आयोजन भी किया। उख़ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि वह इस नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार, सीएम जयराम ठाकुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि घाटे में चल रही एचआरटीसी को उभारने के लिए ख़ास प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति का असर आने वाले लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा। उनका प्रयास रहेगा कि हिमाचल की चारों सीटें भाजपा जीते व केंद्र में फिर से मोदी सरकार बने। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के नए बनने वाले बस अड्डे के रुके काम सहित अन्य अधूरे कामों में तेज़ी लाने के लिए वह दिन रात काम करेंगे।
Leave a Reply