नाहन में डॉ बिंदल ने लिया विकास कार्यों का जायजा….अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश 

एमबीएम न्यूज़ / नाहन 
विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने आज जिला मुख्यालय नाहन व समीपवर्ती क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने लगभग 7 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन बहुद्देशीय आंतरिक खेल मैदान का निरीक्षण करने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य के निर्माण को यथाशीघ्र पूरा करने व गुणवता पर विशेष ध्यान रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
        उन्होंने कहा कि इस आंतरिक खेल मैदान मे निर्माण के लिए प्रदेष सरकार ने हाल ही में 2 करोड़ रूपये जारी किए है तथा भविष्य में इसके निर्माण के लिए धन की कमी आड़े नही आएगी।  डा. बिन्दल ने मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के अर्न्तगत 15 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित हाउसिंग बोर्ड कलोनी ताला सड़क वाल्मीकी मन्दिर परिसर में 9 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित सामुदायिक भवन, गोविन्दगढ़ मोहल्ला में 10 लाख रूप्ये की लागत से प्रस्तावित पार्क तथा 35 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित नगरपालिका पार्क के कार्य स्थलों का दौरा किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
        इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अनिल शर्मा, सिंचाई एवं न स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभिन्यता मनदीप गुप्ता, जिला खेल अधिकारी सुशील शर्मा, नगरपालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, नगरपालिका नाहन के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी राकेश गर्ग, पार्षद रेखा तोमर, नीलम सैनी, अजय बंसल, प्रदीप विज, प्रदीप सहोतरा, रौणकी राम शर्मा सहित अन्य स्थानीय जन व अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित था।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *