अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन के धर्मपुर में स्थित एक घर मे उस समय चोरी हुई जब घर के लोग घर के कार्य से बाज़ार गए थे। जब घर के लोग वापिस आए तो उन्होंने दरवाजे के ताले टूटे पाए। जब घर के अंदर प्रविष्ट किए तो घर की हालत देख कर उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि घर का सामान बिखरा पड़ा था। जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चोर अपना कार्य कर चुके हैं। जब सामान की जांच की गई तो पाया की लाखों के आभूषण और नकदी घर से गायब है।
अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि चोरों ने धर्मपुर में घर को निशाना बनाया है। जिसमे चोर घर से करीबन 10 लाख रुपए की नकदी और करीबन 10 लाख के आभूषणों को चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि इस चोरी को तब अंजाम दिया जब घर पर कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply