एमबीएम न्यूज़ /ऊना
मुख्यालय के साथ लगते गांव डंगोली में 30 वर्षीय एक महिला को सांप ने डस दिया है। सांप का दंश महिला के शरीर में फैलने पर परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल महिला की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव डंगोली की रहने वाली रूपवति गत दिवस खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी तो खेतों में चारा काटते समय अचानक एक जहरीले सांप ने रूपवति के हाथ पर डस दिया।
महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और लोगों ने महिला को सांप के चंगुल से बचाया। लोगों ने महिला को किसी तरह घर पहुंचाया और परिजनों ने नजदीकी ही एक स्थान पर झाड़-फूंक में जुट गए। लेकिन बुधवार को महिला की तबीयत और बिगडऩे पर परिजन उसे उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। जहां पर तैनात चिकित्सक ने महिला की बिगड़ती तबीयत को देख उपचार शुरू कर दिया।
उधर अस्पताल के एसएमओ डा. रामपाल शर्मा ने बताया कि सांप के दंश से ग्रसित महिला अस्पताल में उपचाराधीन है और महिला की हालत अब पहले से बेहतर है।