एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
हमीरपुर के टाऊन हाल में बुधवार को एक रोमांचक मोटरसाईकल स्टंट शो का आयोजन किया गया। जिसमें करतब कर रहे जाबांजों ने लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। करीब एक घंटे चले इस रोमांचक स्टंट शो में चार प्रोफेशनल राईटरों ने केटीएम बाईक्स पर सहासिक करतब पेश किए। यह शो सभी के लिए नि:शुल्क था। जिसमें स्थानीय लोगों ने जमकर आनंद लिया।
इससे पहले यह स्टंट शो सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, कंचीपुरम, चैन्नई, लखनऊ, इंदौर, जम्मू, जालंधर सहित देश के कोने-कोने मे आयोजित किए जा चुके हैं। बजाज केटीएम के प्रोबाईकिंग प्रमुख अमित नंदी ने बताया इन स्टंट शो को आयोजित करने का उद्देश्य लोगों में दिनचर्या के कुछ अलग अनुभव प्रदान करवाना था।
Leave a Reply