रंगडो के झुड ने किया लोगों पर हमला, तीन अस्पताल में भर्ती…
एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
उपमंडल के साथ लगते रकड़ क्षेत्र में रंगडो के हमले से तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें बेसुध हालत में नादौन अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि रकड़ निवासी रोशन लाल पुत्र भगतराम 70 वर्ष, सीताराम पुत्र प्रवीण कुमार 24 वर्ष, मोना कुमारी आयु 25 वर्ष अपने खेतों की तरह जा रहे थे।
Demo pic
रास्ते में रगडो के एक बड़े झूड ने अचानक बुरी तरह हमला कर दिया। जिसके कारण उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो आस-पास लोगों ने धुआं फैला कर उनको बचाया और अस्पताल ले आए। डा. बीएस राणा ने बताया कि रोशन लाल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है जबकि अन्य व्यक्तियों को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई।
Leave a Reply