बिलासपुर में डेंगू के 22 नए मामले दर्ज….

अभिषेक मिश्र/बिलासपुर

  बिलासपुर में डेंगू थमने का नाम नही ले रहा है। डेंगू के मरीजो का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन चढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को भी बिलासपुर जिला में डेंगू के 22 नए मामले दर्ज किए गए। नोडल अधिकारी डा. परविन्द्र शर्मा ने जिला में फैले डेंगू रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को डेंगू के 22 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें से 4 मामले बिलासपुर शहर से, 15 मामले मारकण्ड से, 3 मामले घुमारवीं से दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि डेंगू से पीड़ित 114 रोगियों का ईलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीड़ित 4 रोगी को हस्पताल में दाखिल हैं।

Demo pic

   शेष रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न वार्ड नं. 1, 2, 5, 7, 8, 9 और 10 में जाकर 128 लोगों के घरों का निरीक्षण किया गया। 147 घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घरों और आस-पास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया।

   उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें। घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए, ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *