एमबीएम न्यूज़ / ऊना
सदर थाना के तहत पीरनिगाह में माथा टेकने पहुंचे पंजाब के एक श्रद्धालु ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिसके चलते श्रद्धालु की हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाना पड़ा। जहां पर तैनात चिकित्सक ने व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए होशियारपुर अस्पताल रैफर कर दिया। हालांकि अभी तक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर के गांव आदम बाग का रहने वाला 42 वर्षीय अंकुश अपने रिश्तेदारों के साथ बुधवार को पीरनिगाह में माथा टेकने पहुंचा था और संदिग्ध परिस्थितियों में अंकुश की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर परिजनों ने अंकुश की गंभीर हालत को देखते हुए आनन-फानन में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां पर तैनात चिकित्सक ने अंकुश को प्राथमिक उपचार देकर होशियारपुर अस्पताल रैफर कर दिया।
वहीं अस्पताल के एसएमओ डा. रामपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति की हालत किसी जहरीला पदार्थ निगलने से बिगड़ी है और व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद होशियारपुर अस्पताल रैफर कर दिया गया है। उधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।