धूं-धूं कर जली मजदूरों की 52 झुग्गियां, 8 लाख का नुक्सान

एमबीएम न्यूज़ / ऊना 
उपमंडल अंब के तहत नैहरियां उच्चमार्ग पर आईपीएच विभाग के कार्यालय के नजदीक स्थित प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 52 झुग्गियां धूं-धूं कर जल गई, जिसमें करीब 8 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आग लगने का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले एक जोरदार विस्फोट हुआ था।
      जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोहपर आईपीएच विभाग कार्यालय के समीप स्थित प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों एक विस्फोट होने के बाद निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते एक के बाद एक झुग्गी जलनी शुरू हो गई। कुछ ही मिनटों करीब 52 झुग्गियों को आग लग गई और आग की लपटे उठनी शुरू हो गई। घटना के दौरान सभी प्रवासी दिहाड़ी लगाने गए हुए थे, जबकि बच्चें स्कूल गए हुए थे। ऐसे में अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
        आग की घटना में झुग्गियों में रखी पांच साईकिलें, 12 टीवी, एक दर्जन सिलाई मशीनें, बर्तन, कपड़े व खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई। आग की घटना में करीब आठ लाख का नुक्सान हुआ है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौक पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया। उधर, एसडीएम अंब सुनील वर्मा ने बताया कि जिस स्थान पर झुग्गियां जली है, वहां पर निशानदेही की जाएगी। उधर, दमकल विभाग के इंचार्ज सुजान सिंह ने बताया कि आग की घटना में 52 झुग्गियां जल गई है, जिसमें लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *