एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कुल्लू में हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गड़़सा के खिलाड़ी जिला भर में अव्वल रहे। सोमवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्राफी सहित पहुंचने पर सम्मानित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल रहमत चौहान ने बताया कि 19 बरस से कम आयु वर्ग की छात्र वर्ग प्रतियोगिता में गड़सा स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिला भर में सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने बताया कि गड़सा स्कूल के छात्रों ने स्कूल स्तर की हर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे जिला में स्कूल का नाम रोशन किया है।
रहमत चौहान के मुताबिक सोमवार को 19 बरस से कम आयु वर्ग कीे छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीतने वाले छात्र खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बॉक्सिंग व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी और कलाकार छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गड़सा पंचायत की प्रधान चित्रलेखा पाल, एसएमसी के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा व एसएससी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
उनके अलावा स्कूल के अध्यापक और छात्र-छात्राओं के अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Leave a Reply