अमरप्रीत सिंह/सोलन
नशे पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है। पुलिस अपनी दो ईकाइयों एसआईयू और सीआईडी के साथ मिल कर नशे को जड़ से खत्म करने का पुरजोर प्रयास कर रही है। जिसमें आए दिन वह नशे के सौदागरों को हवालात की हवा खिला रही है। पहले तो पुलिस के हाथ छोटी मछलियां ही लग रही थी। लेकिन अब बड़ी मछलियां भी पुलिस के जाल में फंसने लगी है।
आज भी पुलिस ने परवाणु से चिट्टे के सौदागर से नशे की खेप बरामद की है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
अधिक जानकारी देते हुए एएसपी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस नशा माफियां की हर छोटी-बड़ी हरकत पर नज़र रख रही है और गुप्तचरों को जिले के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है और जैसे ही कोई सुराग पुलिस के हाथ लगता है।
वह पूरी कोशिश कर जाल बिछा नशामाफिया से जुड़े कालकारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। आज भी परवाणु से नशे का कारोबार करने वाले दो युवाओं अनमोल और गुँजन को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 10.96 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।