नितेश सैनी /सुंदरनगर
जिला के मां शक्ति जन कल्याण समिति सुंदरनगर द्वारा इस बार ज्वालाजमुखी स्थित शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर से जवाला माता की जोत लेकर दुर्गा पूजा की शुरूआत कर रही है। कमेटी के सदस्य कृष्ण कुमार, अक्षय कौशल, रमन और लाल जी ज्वालाजी से महामाई की जोत लाने के लिए सुंदरनगर से निकल पड़े हैं। गौर हो कि 14 वर्षों से मां शक्ति जन कल्याण समिति द्वारा सुकेत मंच सुंदरनगर में दुर्गा पूजा एवं दशहरे का कार्यक्रम का आयोजित करवा रही है।
ज्वालाजी की जोत 14 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे दुर्गा- पूजा स्थल जवाहर पार्क में पहुंचेगी। इसके उपरांत भव्य कार्यक्रम दुर्गा पूजा एवं दशहरे का आगाज हो जाएगा। मां शक्ति जन कल्याण समिति के प्रधान विनोद सेठी ने बताया कि 14 से 20 अक्तूबर तक भव्य दुर्गा पूजा एवं दशहरा का कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसमें प्रतिदिन रात्रि कार्यक्रमों में आसपास के स्कूल और कॉलेज के ब’चे अपनी कला का जौहर दिखाएंगे और दशहरे वाले दिन भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा।
Leave a Reply